आसमान में उड़ रहे एलियन को देखकर घबराए लोग, ग्रेटर नोएडा में निकला 'आयरन मैन' का गुब्बारा

 
 



नोएडा। ग्रेटर नोएडा के भट्टा-पारसौल गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आसमान में एलियन जैसी दिखने वाली आकृति उड़ती हुई दिखाई दी। कुछ देर बाद ही वह जमीन पर आ गिरा। उसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग तमाम तरह की चचार्एं करने लगे। पुलिस भी घंटों उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। बाद में पता चला कि एलियन की आकृति में वह एक गुब्बारा है, तब जाकर लोगों का डर खत्म हुआ। जानकारी के अनुसार, भट्टा-पारसौल गांव के पास आसमान में अचानक एलियन की तरह एक आकृति उड़ती हुई दिखाई दी।
उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि यह आकृति काफी देर तक आसमान में उड़ती रही। उसके बाद जमीन पर आ गिरी और झाड़ियों में फंस गई। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस भी काफी देर तक उसके पास नहीं जा पाई। दनकौर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि वह एलियन या रोबोट नहीं था। एलियन की शक्ल का बनाया गया गुब्बारा था जो उड़ता हुआ आसमान में दिखाई दिया और बाद में जमीन पर आ गिरा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार