महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को दी गई भावभीनी विदाई
महोबकंठ थाना क्षेत्र की चौकी सौरा के प्रभारी सुमित नारायण तिवारी का स्थानांतरण कर भटीपुरा चौकी प्रभारी बनाया गया है एव सचिन कुमार को थाना महोबकंठ से सौरा चौकी प्रभारी बनाया गया जबकि आरक्षी ज्ञानस्वरूप मिश्रा व दिलीप कुमार का स्थानांतरण चित्रकूट किया गया है। सुमित नारायण तिवारी, ज्ञानस्वरूप मिश्रा व दिलीप कुमार के स्थानांतरण की खबर लगते ही थाने में शुभचिंतकों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस स्टाफ व क्षेत्र के लोगो द्वारा फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। थाने में उपस्थित लोगों के आँसू थमने का नाम नही ले रहे थे।विदाई के समय थानाध्यक्ष आनंद कुमार, रविन्द्र तिवारी, महावीर तिवारी, प्रदीप मिश्रा, भारत सिंह, स्वतंत्र राजपूत, नीरज, गोलू, रानू, राकेश, सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद थे।