विवाद के बाद लकड़ी के चट्टे में लगाई आग, हुआ विस्फोट, बुरी तरह झुलसे दो युवक

DEMO PIC



महर्षि सेठ

चंदवक/जौनपुर। क्षेत्र के बीरीबारी गांव में गुरुवार दोपहर विवादित जमीन में रखे लकड़ी के चट्टे में आग लगाना दो दबंग युवकों को उस समय महंगा पड़ गया। जब आग लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया जिससे दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

बताया जाता है कि बीरीबारी गांव निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह व आंसू सिंह में नवीन परती की जमीन पर कब्जे को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। उक्त जमीन पर आंसू ने लकड़ी रख दिया था, जिसको हटाने के लिए नरेंद्र के पुत्र आलोक ने आंसू से कहा। आंसू ने हटाने से इनकार कर दिया। गुरुवार को आलोक ने अपने दो मित्रों राकेश सिंह (32) पुत्र राम दुलार निवासी सारनाथ, वाराणसी व नदीम अहमद (35) पुत्र मुजिद निवासी गंगा नगर कॉलोनी आदमपुर वाराणसी को बुला लिया और दोनों से लकड़ी के चट्टे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगावा दी। आग लगाने के बाद दोनों दबंगई में वहीं खड़े रहे। 

इसी बीच लकड़ी जलने के दौरान विस्फोट हो गया। जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में सीएचसी डोभी लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा