प्रधानमंत्री के आवाह्न पर एनडीआरएफ ने ली कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की शपथ

सोशल डिस्टेंस व सफाई से ही जीत सकते हैं कोविड की जंग-कौशलेन्द्र राय



मनोज कुमार

वाराणसी। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक जन-आन्दोलन अभियान की शुरुआत की है। जिसमें सभी केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा गुरूवार को एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 11 एन.डी.आर.एफ वाराणसी मुख्यालय में सभी कार्मिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन करने की शपथ ली।  

इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वाहिनी के कमांडेंट कौशलेश राय ने कहा कि आज कोविड-19 जैसी महामारी से ना सिर्फ हमारा देश बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है। इस अदृश्य दुश्मन के कारण सामाजिक, धार्मिक राजनैतिक के साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई है। ऐसे में हमें देश के एक सच्चे प्रहरी की भांति इस महा मुकाबले को जीतने लिए संकल्पबध्द होना होगा। इसके साथ ही हमें दूसरों को भी जागरूक करना होगा, तब जाकर हम यह जंग जीत सकते है। 

इस मौके पर कमाडेंट सहित अन्य अधिकारियों व कार्मिकों ने कोविड-19 सतर्कता, आवश्यक सावधानियों को बरतने, फेस मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थलों पर कम से कम 2 गज की दूरी बनाने, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी धोकर साफ रखने और विषाणु के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए शपथ ली।  

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन 11 एन.डी.आर.एफ वाराणसी मुख्यालय, सभी तैनात टीमों वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, बलिया आदि जिलों में किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार