अभिनेता विवेक ओबराॅय के घर में छापेमारी, कर्नाटक के पूर्व मंत्री के बेटे को ढूंढ़ते हुए पहुंची पुलिस



जनसंदेश न्‍यूज

नई दिल्ली। विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने गुरूवार को बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय के घर छापेमारी की। सर्च वारंट लेकर ओबरॉय के जुहू स्थित घर पहुंची बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टरों ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की।

इस संबंध में एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि आदित्य अलवा फरार है। विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमें जानकारी मिली है कि अलवा उनके घर में छुपा है, तो हम चेक करना चाहते थे। इसी के लिए कोर्ट से वॉरेंट लिया गया और हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई।’ 

आपको बता दें कि आदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अलवा के बेटे हैं। उनपर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का इल्जाम है। इस हाई-फाई ड्रग केस में कई बड़े नाम सामने आए थे। कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए थे। साथ ही इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गल्रानी को गिरफ्तार किया गया था।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो