नगर पालिका लेखा लिपिक के साथ सभासद ने की गाली गलौच अभद्रता, थाने में सौंपी तहरीर


 

 

 पालिका में हंगामा पर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन’ कार्यालय में लटका ताला  
 

चरखारी / महोबा  - नगर पालिका परिषद चरखारी में कार्यरत लेखाकार के साथ वार्ड अमरगंज पूर्वी के सभासद द्वारा सरकार कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अभद्रता गाली गलौच’ जानमाल की धमकी दिए जाने के मामले मे कोतवाली में तहरीर सौंपी है पालिका के लेखाकार के साथ अभद्रता किए जाने से पालिका कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी तथा सफाई कर्मचारियों सहित पूरे स्टाफ ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया।
    लेखा लिपिक अयूब खान ने बताया कि सभासद द्वारा नाजायज तौर पर दबाव बनाया जा रहा था वर्क ऑडर के जरिए नगर पालिका से कार्य के लिए दबाव बनाए जाने तथा मंशा पूरी न होने पर लेखाकार अय्यूब खां के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देना वार्ड पूर्वी अमरगंज कें सभासद सैयद आतिफ हाशिमी को मंहगा पड़ गया तथा नगर पालिका कार्यालय के पूरे स्टाफ द्वारा कलमबन्द व सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य बन्द किए जाने के बाद अफरा तफरी पैदा हो गयी तथा सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारी थाना पहुंचे जहां लेखाकार व कर्मचारियों द्वारा  प्रभारी निरीक्षक विमल सिंह को तहरीर सौंप दी है वही प्रभारी निरीक्षक विमल सिंह ने बताया कि सभासद को हिरासत में ले लिया है। भुक्तभोगी लेखाकार अय्यूब खां ने बताया कि  वर्क आर्डर जारी किए जाने का दबाव बना रहे थे और जब वर्क आर्डर पर रोक होने के बात कही तो सभासद आक्रामक हो गए तथा गाली गलौच व जानमाल की धमकी देने पर उतारू हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही सफाई कर्मचारियों व कार्यालय स्टाफ को लगी तो सभी सभासद के विरूद्ध लामबन्द हो गए तथा पालिका कार्यालय में ताला लगाकर और नारेबाजी करते हुए थाना पहुंच गए जहां प्रभारी निरीक्षक ने सभासद को हिरासत में ले लिया है वही बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल के उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा थाना में मौजूद अधिशाषी अधिकारी के०के० सोनकर ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कार्यालय स्टाफ के साथ हुई अभद्रता को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा