बीएचयू में दो दिनों से इलाज के अभाव में सांसे गिन रहा भोजपुरी गायक, भाजपा नेता की पार्टी में हर्ष फायरिंग हुआ था घायल
विजय सिंह
वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इन दिनों आने वाले मरीजों को कोरोना के जांच के नाम पर खूब उपेक्षा की जा रही है। बलिया में भाजपा नेता की पार्टी में हर्ष फायरिंग में घायल हुए भोजपुरी गायक गोलू राजा के जान के लाले पड़े हुए हैं। वह मंगलवार से इलाज के इंतजार में सांसे गिन रहे हैं। यह स्थिति बुधवार को तब पता चली जब उनके करीबियों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में एक मीडिया कर्मी से मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने ट्रामा सेंटर के बदइंतजामी और चिकित्सकीय तालमेल के अभाव में हो रही मरीज की उपेक्षा के बारे में सारी कहानी बतायी।
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी यह है कि ट्रामा सेंटर में किससे परेशानी बताए यह सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है। सब एक स्थान से दुसरे कमरे में भेज रहे हैं। रही बात प्रशासनिक सहयोग की तो येलो जोन में पडे़ मरीज के साथ कोरोना को लेकर भी बड़ी आफत है। उपचार के उपरांत चिकित्सकीय स्टाफ गायक गोलू जान बचाने के बजाए उनके कोरोना जांच के रिपोर्ट के इंतजार में छूने तक से परहेज कर रहा है।
तीमारदार बताते है कि हर्ष फायरिंग के शिकार गायक गोलू राजा को 24 घंटे बीत जाने के बाद उपचार नहीं मिल पाया। उधर बीएचयू ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. संजीव गुप्ता बताते हैं कि उनको ऐसे किसी मरीज के बारे में जानकारी नहीं। महत्वपूर्ण है कि बलिया पुलिस की ओर से भेजे गए पुलिस कर्मी पहले दिन तो काफी मुस्तैद दिखे थे। इसके बाद मरीज के परिजन उनकी तलाश करते फिर रहे हैं।
आपको बता दें कि सोमवार की देर शाम बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के महकलपुर निवासी भाजपा नेता भानु दुबे के आवास पर आयोजित बेटे की बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान भोजपुरी गायक गोलू राजा घायल हो गये थे। जिससे बाद आनन-फानन में उन्हें एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।