कार्यकर्ताओं के साथ इस बार भी पंचकोशी परिक्रमा करेंगे कांग्रेस नेता अजय राय



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय इस वर्ष भी कांग्रेसजनों के साथ काशी की पवित्र पंचकोशी परिक्रमा यात्रा करेंगे। यह यात्रा वें 15 अक्तूबर को मणिकर्णिका कुंड पर शास्त्रीय विधान से संकल्पादि के साथ प्रातः 5 पांच बजे शुरू करेंगे। जहां से नगवा तक की यात्रा पैदल और उसके बाद की यात्रा वाहनों के माध्यम से पूरी की जायेगी। इस दौरान कोरोना संक्रमण के सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। 

इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुये यह यात्रा इस बार एक दिन में ही वाहनों से माध्यम से पूरी की जायेगी और उस क्रम में सभी पंचकोशी तीर्थों पर स्थित देवालयों में संविधि पूजा अर्चना सम्पन्न होगी।

ज्ञातव्य हो कि पिछली पंचकोशी काशी परिक्रमा यात्रा का कार्यक्रम अजय राय ने कांग्रेसजनों के बड़े समूह के साथ परंपरागत शास्त्रीय स्वरूप में करने के संकल्प के साथ नंगे पांव पैदल यात्रा के रूप में पूरा किया था। उसमें पंचकोशी परिक्रमा पथ के सभी तीर्थों पर रात्रि विश्राम करते हुये वहां उन्होंने सविधि पूजन अनुष्ठानादि सम्पन्न किये थे। काशी की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी उस यात्रा की पर्याप्त चर्चा हुई थी। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार