भाजपा सांसद को अपशब्द कहने व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाला सिपाही निलंबित, सांसद बोले, बदनाम करने की साजिश



महर्षि सेठ

मछलीशहर/जौनपुर। भाजपा सांसद बीपी सरोज ने अपने मादरडीह स्थित आवास पर जनसंदेश से विशेष वार्ता में बताया कि मड़ियांहू की घटना में प्रशासनिक जांच में दोषी पाये जाने के बाद मेरे प्रति अपशब्द बोलने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लाठियां बरसाने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। 

सांसद ने कहा कि कुछ लोग मेरी मल्हनी विधानसभा मंे 12-14 घंटे की सक्रियता से परेशान है और ऐसे विपक्षी ही घटना के दिन लोगों को उकसाकर मेरी दूसरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश किये तथा घटना के बाद से अपने कुत्सित विचारों के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर माहौल खराब करने की कोशिश की। 

यहाँ तक भ्रम फैलाया गया कि मैं भी उसी गाड़ी मे था। कहा कि उक्त सिपाही अकारण मेरे प्रति अभ्रद टिप्पणी नहीं करता तो ऐसी घटना ही नहीं होती। कहा कि उक्त सिपाही के निलंबन के बाद सत्यता सामने आ चुकी है। कहा कि पूरे कोरोना काल में भी उनके घर लगने वाला जनता दरबार सिर्फ कुछ दिनों के लिये तब स्थगित किया गया था जब उनके दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। 

कहा कि उनकी कार्यशैली से विपक्षी समाजवादी पार्टी और दूसरे दलों मे बेचैनी है। उनके सक्रिय कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगवा रहे है। यह बात चुभ रही है। मछलीशहर कस्बे के अलावा भी कई जगह सपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के बैनर लगवाये है। मड़ियॉहू में भी बड़ी संख्या मे विपक्षी नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में है। सांसद ने स्पष्ट कहा कि घटना कदापि नहीं होती अगर सिपाही एक जनप्रतिनिधि के लिये अपशब्द नहीं बोलता।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा