कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में पिता के बाद पुत्र की भी इलाज के दौरान मौत



जनसंदेश न्यूज़

अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के भीउरा ग्राम सभा में बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें 80 वर्षीय बुर्जुग की जान चली गई तथा 60 वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान माैत हो गई। 

जानकारी के अनुसार भीउरा ग्राम सभा निवासी अवधू पुत्र बेकारु का गांव के ही विजय पुत्र हरिलाल तथा प्रमोद पुत्र हरिश्चंद्र से बुधवार की सुबह अपने घर का कूड़ा करकट झाड़ कर अवधू के खेत में फेंकने लगे। जिस पर अवधू द्वारा विरोध किया गया तो दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट होने लगी।



मारपीट के दौरान ही एक पक्ष द्वारा लकड़ी काटने की टांगी से अवधू के सर पर वार कर दिया। जिसे अवधू बुरी तरह घायल हो कर गिर गए। इस बीच उनका पुत्र रामरतन पिता को बचाने पहंुचा तो आरोपी उनके ऊपर भी टूट पड़े। जिससे वें भी गंभीर रूप से घायल हो गये। 

आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अवधू को मृत घोषित कर दिया तथा उनके पुत्र रामरतन को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इनके अलावा अवधू के पौत्र संतोष भी घायल हुआ। देर शाम इलाज के दौरान पुत्र की भी मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी पूरनपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश यादव घटनास्थल पर पहुंचकर हमले में प्रयोग हुए कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। तथा 3 लोगों को पकड़ लिए। मृतक के पौत्र संतोष द्वारा चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले में तत्परता दिखाते हुए मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल तथा घायल रामरतन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार