गंगा में उतराती दिखी सोनभद्र के युवक की लाश, मची सनसनी, जेब में मिले कागजात से हुई पहचान



अजय सिंह उर्फ राजू

करंडा/गाजीपुर। क्षेत्र के चोचकपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह गंगा में युवक की उतराई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृत युवक के जेब से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई। 

क्षेत्र के चोचकपुर गंगा घाट पर मछुआरे गंगा में मछली पकड़ रहे थे। तभी उनकी नजर एक तैरती लाश पर पड़ी। पैंट शर्ट और जूता पहने युवक के शव को देखकर मछुआरों को आशंका हुई की युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई होगी।  मछुआरों की बात पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना करंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। 

लेकिन मृतक के जेब से दो एटीएम, पैन कार्ड, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित 1000 रुपए तथा मोबाइल मिला। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड पर संकेत सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी अशोक नगर राबर्टसगंज लिखा था। कागजातों को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि जैसे उसकी हत्या की कई हो। पुलिस का मानना है कि युवक ने आत्महत्या किया है। 

करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत में बताया कि युवक नशे के इंजेक्शन सहित कई नशा का आदी था। चार दिन पहले घर से कहकर निकला था कि अब वापस नहीं आऊंगा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार