घर में घूसकर दो किशोरों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, चाची हिरासत में....

संदेह के आधार पर चाची को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ


प्यारेलाल यादव

जनसंदेश न्यूज़

चिरईगांव। वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया। मुरीदपुर गांव के एक घर में घूसे अज्ञात हमलवार ने दो किशोरों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं मृतक के छोटे भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरीदपुर निवासी जयप्रकाश चौबे के दोनों पुत्र अमन उर्फ सूरज चौबे (17) व बादल चौबे (14) अपने मकान में सो रहे थे। शनिवार भोर में 4.00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घूस कर दोनों के ऊपर चाकू से जोरदार हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। आनन-फानन में परिजन घायलों को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर भागे लेकिन गम्भीर रूप से घायल अमन उर्फ सूरज की रास्ते में मौत हो गई। वहीं बादल चौबे का इलाज ट्रामा सेंटर बीएचयू में चल रहा है। 

घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ पिंडरा, थानाध्यक्ष चौबेपुर सहित काफी संख्या भी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से कई अहम सबूत इकट्ठा किये। 

दूसरी तरफ संदेह के आधर पर दोनों किशोरों की चाची को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सबूत मिले हैं, अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। 



                                           चौबेपुर के मुुुुुरीदपुर में दो किशोरों पर जानलेवा हमला

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा