ओवरलोड ट्रकों को थाने खड़ा कराकर लौट रहे एआरटीओ पर बदमाशों ने बोला हमला, गंभीर रूप से घायल



मुकेश पाण्डेय

मीरजापुर। जिले में ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के लिए निकले एआरटीओ पर अज्ञात बदमाशों ने देर रात हमला कर दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की भोर में अज्ञात बदमाशों लाठी डंडे से लैश अज्ञात बदमाशों ने हमला करके एआरटीओ को घायल कर दिया। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की भोर में एआरटीओ रविकांत शुक्ला ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निकले हुए थे, जहां पर बरौधा पुलिस चौकी से भरुहना चौराहा के मध्य में 3 ओवरलोड वाहन का चालान कर दिया गया। ओवरलोड ट्रक का चालान किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक इसका विरोध करने लगे, जहां से एआरटीओ आगे चले गए। 

इसी बीच अहरौरा से इमिलियाचट्टी के बीच में 3 ओवरलोड ट्रक को ले जाकर थाने पर बंद किया। वही दो का चालान काट दिया। अहरौरा क्षेत्र से चालान काट कर वापस लौटते समय जैसे ही एआरटीओ रविकांत शुक्ला रेलवे क्रॉसिंग आमघाट के पास पहुंचे कि उनकी गाड़ी के ऊपर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया। 

घटना में एआरटीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उनके चेहरे पर भी चोट आ गया। घटना के बाद परिवर्तन सिपाहियों के द्वारा हमलावरों को पीछा किया गया, जहां सभी हमलावर भाग गए। घटना के बाद एआरटीओ ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी सहित थाने पर किया है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि एआरटीओ के तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार