जेठानी ने देवरानी को ओझा के पास भेजा, झाड़-फूूंक के बहाने किया बलात्कार, पीड़िता ने की पुलिस से शिकायत
जेठानी ने धमकाया, शिकायत की तो घर में घुुसने नहीं दूंगी
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जेठानी के कहने पर ओझा के पास बीमारी की इलाज के लिए आई महिला के साथ ओझा ने दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी जब उसने परिजनों को दी तो जेठानी शिकायत करने से साफ इनकार कर दिया और देवरानी को धमकाया कि अगर पुलिस में शिकायत की तो घर में घूसने नहीं दिया जायेगा। कहीं से साथ मिलता ना देख देवरानी खुद थाने पहुंच कर आरोपी ओझा के खिलाफ शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक ओझा के पास मध्यप्रदेश के रीवा जिला निवासी महिला बीमार होने पर ओझाई कराने आई थी। उक्त महिला की जेठानी उसे ओझा के बारे में जानकारी दी थी। पीड़िता के अनुसार ओझा ने ओझाई के नाम पर परिजनों को बाहर कर दिया। एक घंटे तक देवरानी कमरे में रही।
परिजन बाहर बैठकर बहू की प्रतीक्षा करते रहे। मौका पाते ही ओझा ने कमरा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि उसके विरोध के बावजूद ओझा ने उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने कहा कि पुलिस में शिकायत करेंगे तो ओझा के बचाव में जेठानी आ गई। जेठानी ने कहा कि तुम पुलिस से शिकायत करोगी तो तुम्हे घर नहीं जाने दिया जाएगा। अंततः महिला ने ओझा की शिकायत पुलिस से करने का निर्णय किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।