स्कूली छात्रा से बात करता था 9वींं का छात्र, दिनदहाड़े कर लिया अगवा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना के एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने कर लिया बरामद



अनूप मिश्रा

झूंसी/प्रयागराज। झूसी थाना क्षेत्र के गणेश मार्केट में नौवीं के छात्र प्रिंस अनितेश को कार सवार तीन लोग अगवा कर ले गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घंटे भर बाद दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर अगवा छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि पीड़ित छात्र अपने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से बातचीत करता था ,और इसी को लेकर आरोपी उससे नाराज थे। 

आवास विकास योजना कॉलोनी दो में रहने वाले होम्योपैथी चिकित्सक संतोष यादव का 15 वर्षीय बेटा प्रिंस अनितेश नौवीं का छात्र है। बृहस्पतिवार सुबह 10.30 बजे के करीब वह गणेश मार्केट में स्थित मिठाई की दुकान पर गया था। आरोप है कि इसी दौरान ऋषभ यादव अपने दो साथियों जीतेंद्र यादव व अभिषेक यादव तीनों निवासी झूंसी के साथ आया और प्रिंस को कार में खींचकर अगवा कर ले गए।

दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद चौतरफा बैरिकेडिंग कराकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद एसआई मनोज यादव व उनकी टीम ने सरायतकी झूंसी स्थित सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज के पीछे स्थित सुनसान स्थान पर पहुंचकर अगवा छात्र को बरामद करते हुए दो आरोपियों ऋषभ व जीतेंद्र को गिरफ्तार किया।

जबकि उनका साथी अभिषेक मौके से भाग निकला।पुलिस के मुताबिक, थाने लाकर पूछताछ में पता चला कि पीड़ित छात्र की अपने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से बातचीत होती थी जिसके लिए आरोपी उसे मना करते थे। इसी खुन्नस में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि दो आरोपियों को गिररफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक की तलाश की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।

एलएलबी का छात्र है आरोपी

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी ऋषभ सहसों स्थित कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। जबकि वारदात में साथ देने वाले उसके दोनों साथी भी छात्र हैं। ऋषभ झूंसी में ही रहने वाले एक मिठाई कारोबारी का भतीजा भी है और पिता की मौत के बाद दुकान पर रहकर ही चाचा का सहयोग करता है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार