कमल छाप माॅस्क पहनकर वोट देने पहुंच गये मंत्री जी, निर्वाचन आयोग ने कराया मुकदमा



जनसंदेश न्‍यूज

बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है। पहले चरण की 71 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है, लेकिन इस बीच भाजपा नेता और मंत्री ने कुछ ऐसा कार्य कर दिया कि निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया।

दरअसल भाजपा नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को पहले चरण के मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर कमल छाप मॉस्क पहनकर चले गये। जिसकी जानकारी मीडिया में आते ही हंगामा मच गया। निर्वाचन आयोग ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु डीएम को निर्देष दिया। 

इसके पहले चुनाव में कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा