विवादित पर्चा बांटने को लेकर बरहज में बवाल, पुलिस पर पत्थरबाजी के बाद लाठीचार्ज


 

विशाल मिश्रा

फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से एक सप्ताह से बांटा जा रहा था पर्चा 

बरहज,देवरिया। नगर में फूलन सेना संगठन द्वारा पिछले दो सप्ताह से भड़काऊ पर्चा बांटने के मामले में पुलिसिया अनदेखी, रविवार की सुबह भारी पड़ गया। भाजपा सभासद द्वार पर्चा बांटने को मना करने पर फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ सभासद से भिड़ गए। घटना के बाद सभासद अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर लिखने की कार्यवाही करने लगे। इतने में फूलन सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पर गोलबंद होकर पहुंचना शुरु किए। अभी सब कुछ चल ही रहा था कि दोनों पक्ष सीएचसी मेडिकल कराने पहुंच गए। वहां सभासद की ओर से एक दर्जन लोग तो फूलन सेना की ओर से सैकड़ों लोगों की भिडंत हो गई। इसके बाद आक्रोशित फूलन सेना के कार्यकर्ता अस्पताल की सड़क पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलन सेना के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी। इतने ही देर में पुलिस पर किसी ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस को अपने बचाव में लाठीचार्ज करना पड़ा। दो सप्ताह से बरहज नगर में फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद द्वारा मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक, मुकामी पुलिस व एक भाजपा सभासद के खिलाफ अभद्र भाषा प्रकाशित कराकर पर्चा बांटा जा रहा था। पर्चा बटने के बाद नगर के काफी लोग गुस्से में थे, लेकिन पुलिस मौन थी। रविवार की सुबह ब्लाक मुख्यालय के समीप फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ विवादित पर्चा बांटने का काम कर रहे थे।

 इसी बीच नपा सभासद कृष्णानंद सिंह रिंकू अपने साथियों के साथ पहुंचे और पर्चा बांटने से मना करने लगे और दोनों लोगों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद सभासद अपने सभासदों के साथ थाने पर पहुंचे। इधर गोपाल निषाद भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने की ओर बढ़ने लगे। दोनों पक्ष पटेल नगर स्थित सीएचसी परिक्षण कराने पहुंचे। जहां फूलन सेना के उग्र समर्थकों के साथ दुबारा भिड़ंत हो गई। 

सूचना पर एसडीएम सुनील सिंह व सीओ बरहज डीके सिंह यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और धरने पर बैठे उग्र फूलन सेना के समर्थकों को हटाने का मान मनौवल किया। इसी बीच उग्र लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरु किया। इस पर बचाव करते हुए पुलिस वाले लाठी चार्ज शुरु किया। घटना के बाद तीन थानों की पुलिस व रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी तैनात की गई। पुलिस का कहना है दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और घटना में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो