घर में तार जोड़ते समय करेंट की चपेट में आया युवक, मौत, परिजनों में कोहराम



सुरेन्द्र सिंह

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी एक तीस वर्षीय युवक की करेंट के चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। इस बीच बिजली सप्लाई चालू हो जाने की वजह से वह करेंट की चपेट में आ गया। 

भदेवरा निवासी सूरज गोंड पुत्र रामाश्रय गोंड़ सुबह अपने घर में कोई तार जोड़ रहा था। उस दौरान बिजली कटी हुई थी, तभी विद्युत अचानक सप्लाई चालू हो जाने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। स्वजन उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल भागे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर पर रोना-पीटना मच गया। मृतक तीन बेटियों का पिता था। घटना की वजह से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो