पूर्व सपा विधायक विजमा यादव के भूमाफिया भाई के तीन मंजिला आशियाने पर चला बुलडोजर



सुनील गिरि 

प्रयागराज। अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस व प्रशासन के द्वारा कार्रवाई जारी है। अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा, राजेश यादव व बच्चा पासी के बाद सोमवार को पूर्व सपा विधायिका विजमा यादव के भूमाफिया भाई राम लोचन यादव की अवैध संपत्तियों पर पीडीए विभाग का बुल्डोजर चला। 



राम लोचन यादव के धूमनगंज स्थित कन्हईपुर में मकान व गेस्ट हाउस को ध्वस्त किया करने की कार्रवाई जारी है। आरोप है कि राम लोचन ने अपने आपराधिक रसूख का इस्तेमाल करके कुछ सरकारी जमीन पर तो कब्जा किया ही और बिना अनुमति के नक्शा पास कराए ही निर्माण करा लिए हैं। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के सरकार के दौरान वह प्रयागराज जिले के अलावा कई स्थानों पर भी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है। 

राम लोचन यादव पर धूमनगंज के अलावा कई अन्य थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी मारपीट सहित धमकी देने और जमीन कब्जे के दर्जनों मामले दर्ज है। बीते 2017 में प्रयागराज के भू-माफियाओं की सूची बनी थी। जिसमें राम लोचन यादव आठवें नम्बर पर नाम था। राम लोचन सपा पार्टी से भी जुड़ा हुआ था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार