बड़े भाई और पत्नी के बीच अवैध संबंध से नाराज छोटे ने कर दी बड़े की हत्या, सनसनीखेज खुलासा



जावेद अंसारी

चंदौली। बीते 28 अगस्त को बसिला सीवान में नहर के पास मिले शव के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। मृतक का छोटा भाई ही बड़े भाई का हत्यारा निकला। बड़े भाई के साथ पत्नी के अवैध संबंध से आक्रोश में आये युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया।

गौरतलब है कि बीते 28 अगस्त को बसिला सीवान में नहर के किनारे एक शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था। बाद में मृतक की पहचान राकेश रोशन निवासी धुरीकोट के रूप में हुई। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी। इस बीच शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मृतक के छोटे भाई मुकेश यादव को धुरीकोट मोढ जीटी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 2017 में वह हत्या के एक मुकदमे में जेल चला गया। जिसके बाद उसकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए उसके बड़े भाई राकेश रोशन का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गये। जनवरी 2020 में जब वह जेल से छूटकर आया तो एक दिन दोनों को एक साथ देख लिया। जिसके बाद ही उसने अपने साथी आशुतोष यादव उर्फ चिटकू निवासी नादी के साथ मिलकर बड़े भाई के हत्या की योजना बनाई। 28 अगस्त 2020 को बसिला सीवान में नहर के पास शराब पीने के दौरान उसने अपने बड़े भाई को गोली मार दी।  बाद में वह अपने साथी के साथ घर चला आया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो