प्रधान पुत्र से विवाद के बाद चली गोली, घटना से पूरे क्षेत्र में मची सनसनी



प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। शासन प्रशासन तमाम कोशिशों के बाद भी क्राइम कंट्रोल होता नजर नहीं आ रहा है। चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर में बीती रात बुधवार को दो पक्षों के विवाद में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरपुर निवासी सोनू यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव (प्रधानपति) को पाही से घर जाते समय रास्ते में गांव के धर्मपाल सिंह, अर्पित सिंह, मनीष सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तू-तू मैं-मैं के बाद लाठी डंडे चले। उसके बाद एक पक्ष जान बचाकर भाग गया। आरोप है कि धर्मपाल सिंह की तरफ से फायरिंग की गई। जिसके बाद से गांव में तनाव बढ़ गया है। 

प्रधान पुत्र सोनू का कहना है कि बीती बुधवार रात्रि की घटना के बाद तहरीर देने के लिए परेशान रहे। अंततः गुरुवार शाम को मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष चौबेपुर ने बताया कि सोनू यादव द्वारा तहरीर दी गई है। उसी आधार पर तीन के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य चार धाराओं में एफआईआर दर्ज कर किया गया।

आपको बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले बगल के गांव गौराकला में भी दो परिवारों के विवाद में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा