खुरहुरिया छावनी में तब्दील, मृतक के परिजनों को पुलिस अधीक्षक का आश्वासन






थाने का चर्चित और लापरवाह उपनिरीक्षक लाईन हाजिर

भटनी,देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र का रामपुर खुरहुरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्रा ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात कर दिया है । पुलिस अधीक्षक देवरिया गांव पहुंच कर मृतक सिद्धार्थ शाह के परिजनों से मुलाकात किया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया । इस मामले में लापरवाही बरतने वाले भटनी के चर्चित उपनिरीक्षक गुफरान खां को लाइन हाजिर कर दिया है।
खुरहुरिया में 22 वर्षीय सिद्धार्थ शाह पुत्र सुरेंद्र शाह की मारपीट में मेडिकल कालेज में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। घटना को लेकर ग्रामीणों का उबाल देख पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटन मे शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। इसके साथ ही उनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही किये जाने की बात परिजनों के बीच थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र से कही।
पुलिस अधीक्षक के घर आते ही मृतक के पिता सुरेन्द्र ने भटनी थाने मे तैनात एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक गुफरान खां को तत्काल लाईन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं की जाँच होगी और संलिप्तत पाये जाने पर दोषी को बख्शा नही जायेगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। मृतक की माँ और घर की अन्य महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास आकर रोने विलखने लगी जिससे पुरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो आरोपी पकड़े जा चुके है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को लगा दिया जाएगा। मृतक के चाचा ने एक माँग पत्र भी सौंपा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी सलेमपुर ओमप्रकाश वरनवाल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, व  प्रधान के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया । सुरक्षा की दृष्टि से मृतक के घर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात करने के साथ ही साथ पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा