बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, हथियार सहित चोरी के वाहन व पार्ट की भारी खेप बरामद

6 अदद बाइक व बाइक के कटे पार्ट सहित तमंचा व कारतूस बरामद



मकसूद अहमद आजमी

लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव पुलिस की बुधवार को बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गयी जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही उक्त बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर झोंक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हल्का बल प्रयोग कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने छह अदद मोटर साइकिल, मोटरसाइकिल के कटे पार्ट सहित कट्टा कारतूस बरामद किया।

देवगांव पुलिस बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान कस्बा गोसाईगंज में मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जिवली की तरफ से गोसाइगंज की तरफ आ रहा है मुखबिर की सूचना पर जिरिकपुर मोड़पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा। 

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र विशेसर निवासी कुड़ियर थाना बरदह बताया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास देशी तमंचा मय कारतूस सहित और एक मोटर साइकिल बरामद हुई। 

जब पुलिस ने उसे कड़ाई से पूछताछ की तो जितेन्द्र ने बताया कि मय अपने साथी पिन्टू सेठ पुत्र रामनाथ सेठ निवासी श्रीकान्तपुर थाना देवगांव के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तथा उसे बेचकर आधा आधा बांट लेते हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिन्टू के घर पहुची और वहां से घर के अन्दर रखे मोटरसाइकिल के कटे पार्ट सहित अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की। 

वहां मिली मोटरसाइकिल के बारे में जब कागज मांगा गया तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका पुलिस ने उसके घर से पांच मोटर साइकिल व मोटर साइकिलों के भारी मात्रा मे कटे पार्ट जैसे टायर, लेगगार्ड सहित विभिन्न प्रकार के सामान बरामद कर दोनों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार जितेन्द्र पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे

आजमगढ़। देवगांव में हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा जितेन्द्र पेशेवर अपराधी है विगत एक दशक से जरायम की दुनिया में सक्रिय है जिसके उपर जनपद के विभिन्ना थानों में तेरह से ज्यादे अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा