नानी की तेरहवीं से लौट रहे मौसेरे भाइयों की बाइक पेड़ से टकराई, दोनों की दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जब नानी की तेरहवीं से लौट रहे दो युवकों की बाइक पेड़ से जा टकराई। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। रात का समय होने के कारण शव घंटों रोड पर ही पड़ा रहा। आधार कार्ड से युवकों की पहचान करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक मड़ियाहूं के गौहर गांव में अपनी नानी की तेरहवी में शामिल होने के लिए रामपुर थाना क्षेत्र के कुंभापुर गांव निवासी श्याम कुमार गौतम आया हुआ था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर रात वह अपने मौसेरे भाई धर्मेंद्र गौतम (28) को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था।
अभी वें मेजा गांव के समीप ही पहुंचे थे कि मड़ियांहू-मछलीशहर मार्ग पर मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा तो सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान के बाद सूचना परिवारवालों को दी।