भाजपा विधायक प्रतिनिधि की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, हड़कंप


रोज की भांति दुकान बंद कर घर लौट रहे थे अर्जुन



अमित राय

आजमगढ़। दुकान बंद कर घर लौट रहे भाजपा विधायक प्रतिनिधि को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली से घायल प्रतिनिधि को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई।

भाजपा विधायक अरूणकांत यादव के पवई क्षेत्र के प्रतिनिधि अरूण यादव की चौराहे के पास आयुर्वेद की दुकान है। रोज की भांति वें दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी। जिससे वें जमीन पर गिर पड़े। चीख की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अर्जुन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार