बसपा ही कर सकती है ब्राम्हणोंं का उत्थान : सतीश




देवरिया-ब्राहम्णो का हित बसपा में ही सुरक्षित है,बसपा ही ब्राहम्णो का उत्थान कर सकती है। अन्य सभी पार्टीयां केवल ब्राहम्णों की हितैशी होने का दावा करती है तथा ढोग रचती है। ये पार्टी कभी भी ब्राहम्णों की हितैशी नही हो सकती है। ये पार्टी दो रंगा चोला ओढ़कर कार्य करती है समाज में इनकी छवि दो मुंह सांप के जैसे। इनका एक चेहरा हमेशा पर्दे के पीछे छिपा रहता है। ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है। ये चुनाव के समय ब्राहम्णों को तरह -तरह के प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश करते है, लेकिन बसपा में इस तरह की कोई प्रवृत्ति नही है बसपा ही सही मायने में ब्राहम्णों सहित सभी वर्गो का विकास कर सकती है।
उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीष मिश्रा ने शहर के टाउन परिसर में बसपा प्रत्याशी अभयनाथ त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बसपा के शासन मे गुण्डे माफिया दुबक जाते है तथा भ्रष्टाचार अपने आप ही कम हो जाता है। सभी वर्गो का विकास होना शुरू हो जाता है। महिला बेफिक्र होकर अपने घरो से बाहर घूमती है। बसपा मे सभी वर्गो का विकास सुरक्षित है। श्री त्रिपाठी ने अन्त में कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस बार हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी को उप चुनाव में जीताने के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए, क्योंकि इस बार यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश की राजनीति की दशा दिशा तय करेगा।
   उक्त अवसर पर घनश्याम खरवार,कोआर्डिनेटर सुधीर कुमार, जिलाध्यक्ष नितिश कुमार, संजय दीप कुशवाहा, बालेश्वर यादव, राजेश राजभर सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार