नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कोरोना पॉजिटिव छात्रों की फिर से होगी परीक्षा

 


नई दिल्ली। नीट परीक्षा 2020 को लेकर शीर्ष कोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए नीट परीक्षा कराई जाए। अब उनके लिए परीक्षा फिर से आयोजित की जाएं। जो छात्र कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नीट परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाए, उनके लिए एक अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ऐसे छात्रों के लिए फिर से एग्जाम कराने को कहा है। 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 परीक्षा 13 सितंबर को कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित की थी। इसके अलावा, नीट यूजी आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई थी। परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया गया। ऐसे में इस साल विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मुफ्त परिवहन और आवास की घोषणा की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस बार परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव छात्र हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसे लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर गुहार लगाई थी।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार