प्रधान पुत्र ने विवाद के बाद युवक को मार दी गोली, मची सनसनी

16 घंटे में गोली चलने की दूसरी घटना से सनसनी



महर्षि सेठ

सरायख्वाजा/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालमनपुर गांव में सोमवार को सुबह एक रास्ते के बिवाद में गांव के प्रधान पुत्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली से गांव के पड़ोसी श्रीराम यादव के युवा बेटे बबलू यादव घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद प्रधान पुत्र मौके से फरार हो गए हैं। 

बताया गया है कि गांव के प्रधान रमाशंकर यादव ने सोमवार की सुबह में पड़ोसी समरबहादुर यादव द्वारा रास्ते में रखी गयी नाद को हटवाने के लिए गये थे। तभी दोनों पक्षों में बात इतनी बढ़ गई कि प्रधान के बेटे ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से समरबहादुर यादव के ऊपर फायरिंग कर दी, लेकिन संयोग से गोली उनको न लग कर गोली पड़ोसी बबलू यादव को लग गई और वह जमीन पर गिर पड़े। 

तत्काल उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी जंग्गीपुर गांव में रविवार की देर में एक युवक प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अभी भी अभियुक्त पुलिस पकड़ से बाहर हैं। इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के दो लोगों को नामजद किया है। सोलह घंटे के भीतर ही सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में गोली चलने की दूसरी सबसे बड़ी बात है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस की लापरवाही बरतने के आरोप हैं। क्षेत्र में अपराध में वृद्धि से लोगों में भय पैदा हो गया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार