थाने के अंदर रस्सी के सहारे लटका मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप



अजय सिंह उर्फ राजू

खानपुर/गाजीपुर। थाना के मौधा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में रस्सी के सहारे खूंटी में लटका मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुट गई है। घटना की जानकारी पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके का जायजा ले रहे है।

अयोध्या जिले के असवाना गांव निवासी सूर्यसेन 25 वर्ष दो माह पूर्व मौधा चौकी पर तैनात हुए थे। शुक्रवार की रात्रि ड्यूटी से चार बजे पुलिस चौकी से वापस आने के बाद अपने बैरक में सोने चले गए। सुबह कमरे से कोई हलचल न देख बाकी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा को धक्का देकर खोलकर देखा तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। 

सूर्यसेन रस्सी के सहारे खूंटी से लटक रहे थे। सिपाही के आत्महत्या की सूचना मिलते ही एसओ खानपुर पन्नेलाल सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी और एसपी सिटी गोपीनाथ सैनी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वहीं इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया। जिसके बाद  अयोध्या स उनके परिवार के सदस्य  जिला मुख्यालय पहुंचे। सहकर्मियों के अनुसार काफी हंसमुख और मिलनसार सूर्यसेन काफी तेज थे और वर्तमान में सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहे थे।

 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार