आतंकियों के निशाने पर पीएम मोदी




नई दिल्ली। बिहार के चुनावी माहौल में प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ी संस्था 'जस्टिस फॉर सिख' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रधानमंत्री की चुनावी सभाओं तथा अन्य कार्यक्रमों के दौरान उनके खिलाफ अशोभनीय हरकत की साजिश की गई है, जिससे संगठन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो सके। इस साजिश का खुलासा होते ही बिहार में प्रधानमंत्री की होने वाली  चुनावी जनसभाओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पहले से और ज्यादा मजबूत और चाक-चौबंद की जा रही है। इसके मद्देनजर केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी की सेंट्रल यूनिट लगातार बिहार यूनिट के अधिकारियों के साथ संपर्क में है और जरूरी जानकारियों को आपस में साझा कर रही हैं। साथ ही बिहार के स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ भी आईबी के अधिकारी इनपुट्स को साझा कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक खालिस्तानी आतंकवादी और 'जस्टिस फॉर सिख' नाम से अभियान चलाने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू काफी समय से भारत सरकार के खिलाफ और देश के युवाओं को भड़काने के लिए देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हुए सोशल मीडिया, मेल, मैसेज के माध्यम से अपनी जहरीली सोच को फैलाने का काम कर रहा है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार