करंट की चपेट में आये पति को बचाने दौड़ी पत्नी, हुई मौत, पति की हालत गंभीर

बेलासी गांव में पड़वा को बांधने के दौरान हादसा



अजय सिंह उर्फ राजू

नन्दगंज/गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र के बेलासी ग्राम सभा में गुरूवार को भोर में लगभग तीन बजे बदामी देवी पति झगड़ू बिन्द उर्फ भण्डारी (55) की करेन्ट लगने से मौत हो गयी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदामी देवी और पति झगड़ू बिन्द उर्फ भण्डारी अपने घर के दरवाजे पर लगी टीनशेड के नीचे सो रहे थे। रात्रि के लगभग 2 बजे टीनशेड के पाइप में बधा पड़वा अचानक गिर पड़ा। जिसकी आवाज सुनकर झगड़ू बिन्द पड़वा को देखने के लिए उसके पास गये। जैसे ही पाइप से बधी रस्सी खोलने की कोशिश की। उन्हें तेज करेन्ट का झटका लगा और दूर जा गिरे। 

यह देख बदामी देवी पड़वा को बचाने के लिए पाइप से रस्सी खोलने लगी। जैसे ही पाइप से टच हुआ करेन्ट ने अपनी चपेट में ले लिया और कुछ देर बाद वही गिर पड़ी। नीचे गिरने की आवाज सुनकर घर की छत पर शो रहे है घरवाले नीचे आये। आनन फानन में बदामी देवी को नन्दगंज अस्पताल लेकर भागे। जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मगर गाजीपुर जाते समय रास्ते में ही बदामी देवी ने दम तोड़ दिया। घरवाले शव को करण्डा थाने लेकर गए। जहां प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा