बिजनौर में आज समस्याओं को लेकर किसानों के कई संगठनों का प्रदर्शन



 सतेंद्र सिंह 

 बिजनौर में आज किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों के कई संगठनों ने आज प्रदर्शन किया। किसानों ने कई सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है।किसानों का आरोप है कि जिले की सभी 9 शुगर मिलो द्वारा अभी तक किसानों के गन्ने का पूरा पेमेंट नही दिया गया है। दशहरा और दिवाली के त्योहार को लेकर भी जिला प्रशासन मिल मालिकों से किसानों को पेमेंट दिलाने के लिये कुछ नही कर रहा है।
 बिजनौर में आज कई अलग अलग किसान संगठन सैकड़ों की तादात में गन्ना सोसाइटी पहुंचे वंही कुछ किसान डीसीओ कार्यलय पर धरना देकर बैठ गए और मांग पूरी नही होने पर डीसीओ कार्यलय की तालाबंदी करने की चेतावनी दी।  किसानों के प्रदर्शन के दौरान बिजनौर पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहा, गन्ना सोसाइटी के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। उधर किसानों का कहना है कि किसान जितना परेशान आज प्रदेश की योगी सरकार मेें इतना परेशान किसी सरकार में नहीं हुआ है। योगी सरकार में किसानों का खुलकर उत्पीड़न हो रहा है। किसानों पर वसूली को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही उन पर तरह-तरह के आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज किये जा रहे है। उधर मिल मालिकों द्वारा गन्ने की पर्ची देने की जगह किसानों को मोबाइल पर मैसेज किया जा रहा है। ज्यादातर किसान पढ़ा लिखा नही है जिससे उसे समस्या हो रही है। इस प्रथा को खत्म कर पुरानी प्रथा को लागू किया जाए। मिल स्वामी गन्ने का समय से भुगतान नहीं कर रहे जिससे किसान परेशान है। किसानों ने मांग की है कि किसानों पर हो रहे अत्याचारों को बंद किया जाए और गन्ना भुगतान समय से दिया जाए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा