सरवनपुर नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, तीन डूबे, तलाश जारी
सतेंद्र चौधरी
थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत सरवनपुर नहर में देर रात्री एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया है । कार में सवार रूडकी तहसीलदार सुनेना राणा, गाडी चालक व चपरासी नहर में डुब गये है । थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है। स्थानीय गोताखोरो की मदद से गाडी व डूबे हुये व्यक्तियो की तलाश की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय घटनास्थल पर मौजूद है।