अल्पसंख्यक अधिकारी पर राशन डीलर्स का आरोप, जांच के नाम पर की अवैध उगाही




 सतेंद्र सिंह

बिजनौर। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पर जांच के नाम पर राशन डीलर्स का आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।  

राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार अहलावत ने शिकायती पत्र में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जांच के नाम पर राशन डीलर्स को डरा धमका कर बड़े पैमाने पर अवैध हो गायी करते हुए कृति राशन डीलर से 5000 से लेकर 20000 तक रिश्वत के रूप में उगाई की है डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि यदि इन पैसों की राशन डीलर को वापसी नहीं कराई गई तब आगामी दिनों में राशन डीलर पूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे और राशन का वितरण नहीं करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि शिकायत के साथ 29 राशन डीलर में शपथ पत्र के साथ शिकायत की है। शिकायत करनेे वालों मनीष कुमार मंगू सिंह लाखन सिंह जोगिंदर सिंह फुरकान जयपाल सिंह हिमांशुु राजपू राज बहादुर सिंह मणिकरण अमर सिंह आलतू फालतू नागिन जयपुर मोहम्मद आमिर दीपक धर्मवीर राजू सिंह नमक कम आदि शामिल हैं। उधर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी का कहना है कि मैंने पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कीी है शायद इसीलिए यह सब आरोप लगाए जा रहे हैं इस संबंध में जिला पूर्तिि अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि जिला अधिकारी ने मुख्य जिला विकास अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी को इस मामले की जांच करनेेे के आदेश दिए हैं। जाांच जाने के बाद कोई कार्यवाही की जा सकती है

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा