आ रहे हैं सीएम: तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, एक घंटे जिले में रहेंगे मुख्यमंत्री



महर्षि सेठ

सिकरारा/जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले में लगभग एक घंटा तक रहेंगे। इस दौरान वह मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। प्रोटोकॉल आने के बाद से जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। कार्यक्रम स्थल सिकरारा बाजार के समीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सामने ताहिरपुर बगीचे में उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। कार्यक्रम व सभा स्थल पर फोर्स तैनात रहेगी। मुख्यमंत्री की विशेष सुरक्षा के लिए एक दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल दिया है।

मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा उक्त स्थल पर दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। यहां पर सपा के विधायक रहे पारसनाथ यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा  प्रत्याशी मनोज सिंह के समर्थन में  आयोजित सभा को  संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे तक यहां रहेंगे। आगमन से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्री व मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी मंत्री व  डीएम दिनेश सिंह, एसपी राज करन नय्यर ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूरी पर बने हेलीपैड को भी देखा। 

इसके अलावा डीएम ने मातहतों के साथ भी बैठक कर विशेष निर्देश दिया। कार्यक्रम को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए चारों तरफ मंच से लेकर बैठने की जगह तक सुरक्षा घेरा रहेगा। हालांकि हेलीपैड का निर्माण सड़क के दूसरी तरफ किया गया है, इसलिए लैंडिग के पहले से लेकर सीएम का काफिला पार होने तक रूट डायवर्ट किया जाएगा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार