भाजपा नेता की पार्टी में नाच-गाना और हर्ष फायरिंग, भोजपुरी गायक को लगी गोली, हड़कंप




जनसंदेश न्यूज़

बलिया। यूपी के बलिया जिले के भाजपा नेताओं के सिर पर सत्ता का नशा जमकर चढ़ा हुआ है। अभी कोटा आवंटन को लेकर चली गोली का मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और बीजेपी नेता की करतूत से पार्टी के शीर्ष नेता मुश्किल में है। 

दरअसल पूरा मामला बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के महकलपुर निवासी भाजपा नेता भानु दुबे के आवास पर उनके बेटे के बर्थ पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान भाजपा ने नाच-गाने का भी आयोजन किया गया था। जिसमें कलाकार के तौर पर भोजपुरी गायक गोलू राजा भी मौजूद थे।



कार्यक्रम के दौरान वें स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे कि इस बीच हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें एक गोली अचानक स्टेज पर खड़े गोली राजा को लग गई।  जिसके बाद वह स्टेज से नीचे गिर गए। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल गोलू राज को इलाज के लिए मऊ ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज की सुविधा नहीं मिल सकी तो उसके सहयोगी लेकर बक्सर चले गए। इसके बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

इस संबंध में एसपी देवेन्द्रनाथ ने बताया कि भानु दुबे द्वारा अपने बच्चे के जन्मदिन में गायक गोलू राजा को बुलाया गया था। इस दौरान फायरिंग में गोलू राज घायल हो गए। डाक्टर के अनुसार गोलू राजा के हाथ में फ्रैक्चर है और पेट में गोली है। वह बातचीत कर रहे हैं और खतरे से बाहर हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार