पुलिस चौकी बनने से क्षेत्र में अपराधों में आएगी कमी, पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ : एसपी धर्मवीर सिंह



 
 सतेंद्र चौधरी 

बिजनौर एसपी ने गुरूवार को नवनिर्मित बरूकी पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

बरुकी/कोतवाली देहात: एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कोतवाली देहात थाने में नवनिर्मित भवन व गांव बरूकी में पुलिस चौकी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित को न्याय दिलाना है, जो प्राथमिकता पर होना चाहिए।

एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने एएसपी सिटी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, सीओ नगीना राकेश श्रीवास्तव के साथ गुरूवार की दोपहर कोतवाली देहात थाने के गांव बरूकी में पुलिस चौकी के लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी पर आने वाले पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पुलिस चौकी इंचार्ज सतेंद्र नागर को पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई सतेंद्र नागर, मिया जान, अमीर हसन, राकेश कुमार,योगेश प्रधान, शूरवीर सिंह,  आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा