बनारस के इस गांव में भूमि विवाद को लेकर चली गोली, मची सनसनी
प्यारेलाल यादव
चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत गौराकला में मंगलवार को दो परिवार के बीच हुए विवादमें गोली चलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि हवाई फायरिंग होने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। दोनों पक्षों के बीच भूमि के संबंध में विवाद बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सुरेन्द्र नरायन यादव अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी बीच हरिनारायण खेत में पहुंचे। जहां दोनों लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें हरिनरायन द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसें सुरेन्द्र नरायन फायरिंग से बाल बाल बच गए।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सुरेन्द्र यादव के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही ग्रामीणों की माने तो तीन बार फायरिंग की आवाज सुनी गई। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंडेय सिंह, सीओ अभिषेक पांडेय, प्रभारी थानाध्यक्ष चौबेपुर, चौकी प्रभारी चिरईगांव सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं चौबेपुर थाने में सुरेन्द्र नरायन द्वारा हरिनारायण, दीपक व जित्तन यादव के खिलाफ तहरीर दी है।