पंकज त्रिपाठी और कालीन भैया के बीच है यह समानता, अभिनेता ने खुद बताई अपनी जुबानी



डॉ. दिलीप सिंह 

मुंबई। पंकज त्रिपाठी सहज रूप से एक आकर्षक अभिनेता हैं, जो फिल्म में एक नकारात्मक भूमिका के साथ भी सभी का दिल जीतना बखूबी जानते है। उनकी व्यंग्य परफॉर्मेंस अद्वितीय है। अभिनेता ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, अग्निपथ, मिर्जापुर और कई अन्य फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बना लिया है।

अभिनेता की जड़ बिहार से जुड़ी है और फिल्मों में उनकी जटिल भूमिकाओं के विपरीत, पंकज वास्तविक जीवन में एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में संघर्ष के दिनों को भी देखा है।

अपने करियर के बारे में बात करते हुए और बीते दिनों को याद करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने साझा किया, ‘मैंने भोपालगंज नामक एक छोटे गांव में एक छोटे थिएटर से अभिनय करना शुरू किया, जो बिहार में मेरा होमटाउन भी है। यह एक प्रमुख त्योहार छठ से शुरू हुआ। जब मैंने शुरुआत की, तब मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अभिनेता बनूंगा, लेकिन यह सब साकार हुआ।’

मिर्जापुर में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, जहां अभिनेता ने मिर्जापुर के एक माफिया डॉन कालीन भैया की भूमिका निभाई है, पंकज त्रिपाठी और कालीन भैया के बीच एक समानता है और वह ये है कि दोनों की जड़ें यूपी और बिहार से जुड़ी हैं।

अतीत में भी, उन्होंने अपने युवा दिनों में छात्र राजनीति और रैलियों में अपनी भागीदारी के बारे में भी उल्लेख किया है, जो मिर्जापुर के माहौल की समझ प्रदान करता है और यही वजह है कि अभिनेता इस कहानी से जुड़ा महसूस करते है। इसीलिए, मेगास्टार के लिए अपने किरदार की बारीकी को पकड़ना आसान हो जाता है, क्योंकि पंकज स्वयं उसी क्षेत्र में पले-बढ़े हैं।

मिर्जापुर का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर 2020 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हमें पूरा यकीन है कि पंकज एक बार फिर कालीन भैया के अवतार में सभी का दिल जीत लेंगे। मिर्जापुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित किया गया है।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार