अपनी शक्तियों के बिना विवान को कैसे बचाएगा बालवीर?



डॉ. दिलीप सिंह

इंदौर। सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्स’ ने दर्शकों को पानी के भीतर की खूबसूरत दुनिया दिखाई है और यह शो अपनी भव्यता और एक्शन से भरपूर कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्धश करने में कभी नाकाम नहीं रहा है। पानी के भीतर की दुनिया शिंकाई में रहने वाले बामबाल (विमर्श रोशन) और रे (शोएब अली), बालवीर (देव जोशी) की जिंदगी में नया खतरा हैं। वे धरती पर जलजला लाना चाहते हैं और बालवीर की शक्ति छीनना चाहते हैं। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को उनकी सीट से नहीं उठने देंगे, जब विवान (वंश सयानी) जिन्दगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ेगा।  

बालवीर अब तक बामबाल की सारी बुरी योजनाओं को विफल करने में सफल रहा है। आने वाले एपिसोड्स में रे, बालवीर को अपने जाल में फंसाने के लिये विवान पर निशाना साधेगा। विवान समुद्र की गहराई में एक बड़े से अंडे में फंसा होगा। यह चुनौती बहुत बड़ी है, क्योंकि उस अंडे पर किसी जादुई ताकत का असर नहीं होता है। दूसरी ओर, बिरबा (आयशा खान), बामबाल की की दुष्ट  टीम में शामिल हो जाती है और एक ही तीर से दो शिकार करने की खूनी योजना बनाती है। बालवीर और विवान की जिन्दगी पर खतरा मंडराने लगता है।

 बालवीर की भूमिका निभा रहे देव जोशी ने कहा, ह्यह्यस्टोबरीलाइन हर बीतते सप्ताह के साथ रोमांचक होता जा रही है। विवान, बालवीर की कमजोरी है और अब उसे ही टारगेट किया जा रहा है। आने वाले एपिसोड्स में नाटकीय घटनाएं होंगी। बालवीर के सामने एक नया दुश्मन बिरबा भी है। इस सीक्वेंस की शूटिंग के लिये आयशा, शोएब और विमर्श के साथ काम करने में मजा आया, क्योंकि आमतौर पर ऐसे दृश्य ज्यादा नहीं होते हैं, जिनमें हम सभी एक साथ हों। नये कलाकारों के साथ शूटिंग करना हमेशा अच्छा लगता है। 

मुझे यकीन है कि दर्शक और फैन्स बालवीर रिटर्न्सऔ की कहानी के इस नये मोड़ का मजा लेंगे।  बिरबा की भूमिका अदा कर रहीं आयशा खान ने कहा कि बालवीर रिटर्न्स जैसे बेहतरीन शो का हिस्सा बनने का अनुभव शानदार है। मैं अपने साथी कलाकारों से मिलने और फैंटेसी की इस भव्य दुनिया में आने को लेकर थोड़ी नर्वस और रोमांचित थी। 

मैं बिरबा की भूमिका निभाकर उतसाहित हूँ, क्योंकि मुझे लगता है कि खलनायक की भूमिका निभाना किसी भी कलाकार के लिये चुनौतीपूर्ण होता है। मैं सेट्स पर हर दिन कुछ सीख रही हूँ, जैसे बिरबा के डार्क कैरेक्टर में ढलना और ग्रीन स्क्रीन की आदत डालना। पूरी टीम ने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया था और मैं सभी से यादें लेना चाहती हूँ। मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक बिरबा को बालवीर की जिन्दगी में उथल-पुथल मचाने वाली योजनाओं के साथ आता देखेंगे, तो उन्हें इसका मजा आएगा। तो, देखते रहिये।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार