फ्रेन्चाइजी संचालक से तीन लाख लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक बिगड़ी तो युवक को मारी दी गोली, मौत के बाद हड़कंप



यशवंत सिंह

बाराचवर/गाजीपुर। जिले में आपराधिक घटनाएं थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। बदमाश आएं दिन संगीन वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। 

इसी क्रम में गुरूवार की शाम करीब चार बजे बरेसर थाना क्षेत्र के परानपुर निवासी युनियन बैंक के फ्रेन्चाइजी संचालक दयाशंकर यादव के भाई रामसंत यादव का तीन लाख चालीस हजार रुपये लुट लिये। इसके बाद बदमाशों ने थोडे ही दूर पर एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहां अपने बहन के घर बांकी गांव से वापस आ रहे सत्यनगर ऊर्फ चौथी बाध गांव निवासी सुर्यभान चौहान उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व. श्रीराम चौहान जो अपने सहयोगी भाई के साथ को परसा तिराही पुर मार्ग स्थित काशीनाथ यादव के स्कूल के गेट के पास गोलीमार कर हत्या कर दिया। 

इसके साथ ही मोटर साईकिल लेकर फरार हो गये। बदमाश अपनी मोटर साइकिल वही छोड दिये। थोडे़ ही देर मे लोगों की भारी भीड जुट गयी और सड़क को जाम कर दिया। सुचना मिलते ही बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा मौके पर पहुंच गये। दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग आक्रोशित थे। बरेसर थाना क्षेत्र के सिऊरी अमहट शाखा से परानपुर निवासी रामसंत यादव पैसा उतार कर घर आ रहा था कि अपाची सवार दो बदमाशों ने पैसा भरा बैग लूट कर भागे। तब तक स्कूल के सामने ब्रेकर पर गाडी बंद हो गई। वहीं थोडी ही दूर पर पर बाइक लेकर संतनगर निवासी सुर्यभानु चौहान खडा था। उसकी बाइक को लुटेरे छीनने लगे बाइक नही देने पर बदमाशों ने उसके सीने मे गोली मारकर बाइक लेकर भाग गये। सुचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंच गये है। गुस्साएं लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा