घर की साफ-सफाई के दौरान घड़े में दिखा का माद, सांप के सैकड़ों अंडे देख सहमे ग्रामीण
अनूप मिश्रा
मेजा/प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के जमुआ गांव मे काफी समय से बंद पड़े मकान की सफाई के दौरान परिजनों को एक घड़े मे सांप का मांद मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घड़े में सांप के सैकड़ों अण्डे-बच्चे थे। विकास खंड मेजा के जमुआ गांव निवासी विजय कुशवाहा ने बताया कि उनके चाचा धर्मवीर कुशवाहा नैनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। वह परिवार सहित नैनी में काफी दिनों से रहते हैं। गांव का मकान काफी समय से बंद पड़ा था। ऐसे में मकान की मजदूरों द्वारा साफ सफाई किया जा रहा था। उसी दौरान घर के अन्दर एक दबा हुआ घड़ा दिखाई दिया।
पुराने मकान में दबे हुए घड़े को देखकर सभी के मन में तरह-तरह की बातें उत्पन्न होने लगी उसी दौरान घर का एक सदस्य घड़ा खोलकर देखा तो सांप के सैकड़ों अण्डे बच्चे दिखाई दिए। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। कयास लगाया जा रहा है कि मिट्टी के मलबे में दबा घड़ा का मुंह खुला होगा। उसमें काफी दिनों से सर्प वास करता रहा होगा। हालांकि इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।