सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल, प्रधान सहित आठ पर मुकदमा
प्रधान ने भी चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
अजय सिंह उर्फ राजू
सुहवल/गाजीपुर। थाना अन्तर्गत हरिश्चन्द्रपुर गाँव में दलित बस्ती के बगल में बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर गुरुवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में चिन्ता देवी 48, श्यामविहारी राम 52, कोशिन्दा पासवान 43, शिकमारी देवी 40, जबकि दूसरे पक्ष से भिख्खिचौरा प्रधान अटल सिंह 36, रितेश सिंह 32 घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का रेवतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें चिन्ता देवी 48 की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शेष अन्य को उपचार के उपरांत छोड़ दिया।
इस मारपीट के मामले में पुलिस ने घायल चिन्ता देवी जे तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अटल सिंह उनके भाई रितेश सिंह सहित चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि प्रधान अटल सिंह के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट व छीनैती का मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन में जुट गई है।
इधर घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को सीओ जमानियाँ सुरेश शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित दलित व घायल ग्राम प्रधान अटल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का बयान दर्ज किया । घायल चिन्ता देवी का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा शासन के निर्देश पर बस्ती के बगल में बनाया जा रहा सामुदायिक शौचालय गांव सभा की जमीन में न बनाकर व्यक्ति विशेष के जमीन में मनमाने तरीके से बनाया जा रहा।
प्रधान अटल सिंह अपने भाई व अन्य लोगों संग मेरे बगल में खड़ी नाबालिक पुत्री संग छेड़छाड़ शुरू करने के साथ ही ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा से हमला शुरू कर दिया। वहीं भिख्खिचौरा ग्राम प्रधान अटल सिंह ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया कि वेबजह लोग बन रहे सामुदायिक को बनाने से रोक रहे थे। इस मामलें में सीओ जमानियाँ सुरेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर कई लोगों के खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी।