कानपुर में भूमि विवाद में पेट्रोल डालकर लगा दी आग




कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के साढ़ इलाके में भूमि विवाद के चलते एक दबंग युवक ने एक व्यक्ति के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें पति को बचाने में पत्नी व बेटा भी गंभीर रूप से  झुलस गये। जिन्हें गंभीर  हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार साढ़ इलाके चिरली गांव में होरीलाल,पत्नी शांता देवी पुत्र सत्यम के साथ रहते हैं। होरी लाल के घर के ठीक सामने जमीन का एक टुकड़ा है जिसको लेकर पड़ोस में रहने वाले राजू ंिसह राणा से आए दिन विवाद होता रहता है।  शनिवार देर शाम एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और  विवाद होने लगा और देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजू ंिसह राणा  पास में खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर बोरे को पेट्रोल से भिगो दिया  और घर के दरवाजे पर चारपाई पर बैठे होरीलाल के ऊपर पेट्रोल से भीगा बोरा डालकर उसमें आग लगा दी।  
आग की लपटों को देख पत्नी और बेटे शोर मचाने लगे  और आग को बुझाने का प्रयास किया जिसमें मां और बेटे दोनों चपेट में आ गए। इस  बीच ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दे दी । पुलिस  ने झुलसे होरी लाल और उसकी पत्नी व बेटे को अस्पताल भेजा। जहां होरीलाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।  घटना को लेकर श्री बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था। आरोपी पक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया  है।


 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार