बनारस में मड़हे के बाहर सोये किसान को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया



प्यारेलाल यादव

वाराणसी (चिरईगांव)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में मड़हे के बार सो रहे एक किसान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी 62 वर्षीय किसान अपने मड़हे के बाहर सोया हुआ था। अर्ध रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी गई। आग लगने के बाद चिखते-चिल्लाते हुए वह भागने लगा। इस बीच आग का गोला बने पति को देख पत्नी शांति देवी शोर मचाने लगी।

शोर सुनकर मौके पर लोगों ने तत्काल किसान को निजी चिकित्सालय लेकर गये। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके से साक्ष्य के तौर पर माचिस के साथ अन्य सामग्रियां बरामद की। बेटे इन्द्रेश ने स्थानीय थाने में मनीष यादव सहित दो अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में मनीष को गिरफ्तार भी कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार