पूर्वांचल की गौरव कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य: डॉ गीता सिंह




जनसंदेश न्यूज़

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य का स्वागत एवं सम्मान समारोह विश्वविद्यालय स्थित कुलपति सभागार में प्रोफेसर परशुराम पाल आधुनिक एवं हिन्दी भाषा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय,लखनऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मान में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, अखिल गीत शोध दृष्टि व अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल की प्रति और विभिन्न पुस्तकें भेंट की गयी। 

अपने सम्मान से अभिभूत कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि  सर्वप्रथम मैं कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अखिलेश चन्द्र,डॉ0 गीता सिंह,एवं डॉ0 एल.पी.मौर्य जी को बधाई और आभार देना चाहूंगी जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से यह गौरवशाली पल हम सभी को विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर डॉ0 गीता सिंह एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग डीएवीपीजी कॉलेज, आजमगढ़ ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी शैक्षिक जगत में पूर्वांचल की गौरव हैं। आपने अब तक 89 एम.फिल, 90 पी-एच.डी.एवं 06 डी. लिट. कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आपके 165 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुये हैं। आपकी 08 महत्वपूर्ण पुस्तकें हिन्दी की गरिमा बढ़ा रही हैं। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर परशुराम पाल ने कहा कि प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी  प्रशासनिक दक्षता की गुणी हैं इन्होंने दक्षिण चेन्नई में इससे अपना परिचय दे दिया है और यहां भी अपने कार्य से विश्वविद्यालय को आगे ले चल रहीं हैं। डॉ0 एम.पी.सिंह सैन्य विज्ञान विभाग टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर ने कहा कि आप आज की नारी सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण हैं। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश चन्द्र एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा संकाय गांधी पी जी कॉलेज, मालटारी, आजमगढ़ ने कहा कि हम सभी विगत 20 वर्ष से इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं ।माननीय कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी ने अपने सूक्ष्म काल में ही एक निपुण प्रशासक के रूप में अपनी साख बना ली। 

कार्यक्रम में कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, उप कुलसचिव अमृतलाल ,उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, वित्ताधिकारी डॉ0एम0 के0सिंह, तोमर, लक्ष्मी मौर्य, डॉ0 हरिश्चंद्र मौर्य, डॉ0 पी के सिंह कौशिक, श्रीनाथ यादव, डॉ0 अवनीश सिंह, डॉ0मदन मोहन पाण्डेय, डॉ0 आलमगीर अली अहमद, डॉ0 जगदेव, डॉ0 कृष्णा सिंह, डॉ0 रामकुमार मौर्य, राम बहादुर सिंह (प्रबंधक), सुरेन्द्र मौर्य (प्रबंधक), जोगेंद्र यादव, चंदन मौर्य, दिनेश कुमार,  मुस्कान मौर्य (फिल्म एक्ट्रेस) सहित अनेकों गणमान्य मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 अखिलेश चन्द्र ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद हुआ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार