ऐसा क्या हुआ कि श्मशान घाट पर चिता से शव उठा लाई पुलिस, परिजन भी रह गये अवाक

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर


अजय सिंह उर्फ राजू

भांवरकोल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित मलसा गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध  परिस्थिति में मौत हो गई। आनन फानन में ससुराल पक्ष के लोग उसका दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पर पहुंच गए। लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा घाट से शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मायका पक्ष के तहरीर पर ससुराल के लोग पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।

मलसा गांव निवासी विभा तिवारी पत्नी नीरज दुबे रात में खाना खाकर छत पर सोई थी। अचानक शौच करने उठी और आंगन में गिर गई। शोर मचाने पर पास में सोई सास अनिता दुबे घायल विभा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मुहम्मदाबाद ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन घर लेकर चले आये। वहीं मृतिका के पिता शिव प्रकाश तिवारी को सूचना देकर आपसी सहमत बनाकर ससुरालजनों ने मृतिका का दाह संस्कार सुल्तानपुर गंगा घाट पर कर घर चले आये।  

इसी बीच किसी ने हत्या की सूचना थाने को दे दी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के साथ गंगा घाट पर गई। उनके निशानदेही पर गंगा के अंदर से शव को निकाल कर थाने लाए। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार