बनारस में मंदिर के चढ़ावे के बंटवारे को लेकर पुजारियों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल


प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत ढाब क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामचंदीपुर स्थित प्रसिद्ध धाम उद्दई बीर बाबा मंदिर पर चढ़ावे में धन के बटवारे को लेकर पुजारी आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलाये गये। जिसमें कई के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त थाना क्षेत्र के उद्दई बीर बाबा मंदिर पर दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए आते है। ग्रामिणों के मुताबिक रामशंकर पांडेय पप्पू पांडेय, छोटे पांडेय रमेश पांडेय, लालू पांडेय सहित पांच ब्राह्मणों में मन्दिर का चढ़ावा बराबर बराबर बटता है। लेकिन एक पक्ष का कहना था कि अब सिर्फ चार हिस्सा लगेगा। क्योंकि एक पक्ष के एक पुजारी कुछ दिन पहले देहावसान हो गया है। लेकिन दूसरा पक्ष पांच हिस्से को लेकर अड़ा रहा। 



इस बात को लेकर दोनों पक्षों में खुब तू तू मैं मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस बाबत चौकी प्रभारी जाल्हूपुर का कहना है कि दोनों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार