चकिया हुसैनाबाद में तीन युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला, दो की मौत, कोहराम

घटना में तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात



अमित राय

आजमगढ़। जनपद में दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात हड़कंप मच गया। गांव के एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार तीन युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में तीनों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां दो की मौत हो गई। वहीं एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वारदात के बाद पूरे इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई। मौके पर एसपी सुधीर कुमार सिंह भी पहुंच गये।  

सूचना के मुताबिक सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव निवासी (23) असमर पुत्र अशरफ ने अपने दो साथियों काजिम (25) पुत्र फहीम और मुशीर (22) पुत्र असलम के साथ गांव में बाइक से दो-तीन चक्कर लगाए। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।

चाकू लगने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीनों को लेकर परिजन जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचे। यहां कुछ ही देर बाद असमर व काजिम की मौत हो गई। वहीं मुशीर का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय मौके पर पहुंच गए। इस वारदात के पीछे मुखबिरी की आशंका जताई जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा