सारी परेशानियों को दरकिनार कर आगे बढ़े बेटियां : डॉ रचना पाल सदस्य
सतेंद्र चौधरी
बिजनौर ग्राम छोलिया नंगली पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैं मिशन शक्ति के तहत रचना कपूर अध्यापिका ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को स्कूल परिसर में भुलाकर सोशल डिस्टेंसग का पालन कराटे हुए कार्यक्रम क्या जिसमे मुख्य अतिथि डॉ रचना पाल सदस्य up ssc रही उन्होंने 15 छात्रों को सम्मानित करते हुए छात्राओं को उनके स्वास्थ्य साफ-सफाई आत्म सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरुक किया कि जीवन में कितनी भी बाधाएं आए लेकिन हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए कार्यक्रम में भारती गॉड संयोजिका सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भी शामिल